
मनोज प्रजापति को उतई थाना टी आई का जिम्मा
उतई सतीश पारख- दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने कुछ थाना प्रभारियों का प्रभार थाना बदल एक सूची जारी की है. जिसमे उतई टी आई नवी मोनिका पांडेय को छावनी थाना का जिम्मा दिया गया है. उनके स्थान पर अब मनोज प्रजापति उतई थाना टी आई होंगे। वही राधेश्याम जूरी को पाटन थाना से जामगाँव आर थाने का प्रभारी बनाया गया है. एनू कुमार देवांगन को जामगांव आर से थाना प्रभारी रानीतराई बनाया गया है.