रायपुर : आज नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे. वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध का अनोखा रास्ता निकाला. कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी के मरीन ड्राइव में पानी के अंदर उतर कर कांग्रेस ने जल सत्याग्रह किया. बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों नहीं कराया जा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं और इसे राष्ट्रपति का अपमान बता रहे हैं.
रायपुर में कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी आज तेलीबांधा तालाब में जल सत्याग्रह करते नजर आए. कांग्रेस के नेता का कहना है कि नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों ना करवाने के विरोध स्वरूप जल सत्याग्रह किया. जिसने दर्जनों युवा घंटों पानी में खड़े रहे हाथों में संदेश युक्त तख्तियां लिये हुए थे. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए.
