कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में जिला मुख्यालय कोंडागांव के कुटुम्ब न्यायालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आत्महत्या कर ली. सिपाही ने रविवार की सुबह खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली. सिपाही का नाम जितेंद्र पटेल बताया जा रहा है. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कोंडागांव के परिवार न्यायालय में पदस्थ सिपाही ने आज सुबह खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली. सिपाही लम्बे समय से परिवार न्यायालय में ड्यूटी कर रहा था. मृत आरक्षक जितेंद्र पटेल मूल रूप से कांकेर जिला का रहने वाला है. अब तक घटना का कारण अज्ञात है. मौके पर पुलिस के अधिकारी और परिजन पहुंच चुके हैं. आज सुबह जवान ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान वहां पहुंचे. और जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया,लेकिन जबतक सिपाही की मौत हो चुकी थी.
