रायगढ़ : रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जहां भारी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम जतरी निवासी तोरेश पटेल 30 साल उसकी पत्नी बिना पटेल 28 साल निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ट्रेलर ने दोनों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया, वहीं इस दुर्घटना में दो वेदांसी पटेल डेढ़ साल, श्रेयांश पटेल 6 साल की घायल होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था.
सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटते हुए दोनों मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए दोनों घायलों को उचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों को उपचार जारी है.
