रायपुर : रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक होलसेल के एजेंट राजकुमार दम्मानी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. प्रार्थी ने बताया कि वह लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरूपति ट्रेडर्स एवं मां भावानी इंटरप्राईजेस फर्माे के एजेंट के रूप में काम करता है.

जानकारी के मुताबिक, राजकुमार दम्मानी का रामसागर पारा में ऑफिस है. उनका यहां के लोकल व्यापारियों को होलसेल में माल सप्लाई करने का काम है. जिसके बदले वे कमीशन लेते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले व्यापारिक कार्य से वे नागपुर गए थे जहां अनाज मंडी में उनकी मुलाकात फिरोज एवं आतिफ लखानी नामक व्यक्तियों से हुई थी. उन्होंने खुद को सूरत गुजरात का एजेंट बताया था. ये दोनों बाप बेटे हैं.
उन्होंने पीड़ित को 10 अप्रैल को फोन किया. जिसमें बाजार से कम भाव में चना सप्लाई देने की बात कही. दोनों के बीच लगभग 3 हजार क्विंटल चने का सौदा हुआ. जिसकी रकम 1 करोड़ 46 लाख रुपए थी, जिसे एडवांस में भेजने को कहा गया. पीड़ित ने उनसे जुड़े रायपुर के 3 फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरुपति ट्रेडर्स और मां भवानी इंटरप्राइजेस के लिए ऑर्डर कन्फर्म कर लिया. फिर उन्हें अलग-अलग किस्तों में ये पैसे उनके दिए बैंक खातों में भेज दिए.
रकम प्राप्त होने के पश्चात् आरोपियों द्वारा 1-2 दिन में माल प्राप्त होने की बात कहीं गई किन्तु बहुत दिन हो जाने के बाद भी माल प्राप्त नहीं होने पर प्रार्थी ने दोनों व्यक्तियों को मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया किन्तु उनका फोन बंद आने लगा. जिस पर प्रार्थी द्वारा सूरत में अपने परिचितों के माध्यम से दोनों के संबंध में पतासाजी किया तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ भी इसी प्रकार का धोखाधड़ी किया गया है. जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 134/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
इसके बाद पुलिस ने टीम भेजकर एक आरोपी फिरोज को गिरफ्तार किया, जबकि उसका बेटा आतिफ फिलहाल फरार है. आतिफ के खिलाफ रायपुर के उरला थाने में ठगी का एक और मामला दर्ज है. इसके अलावा इन ठगों ने देश के कई और राज्यों के व्यापारियों से इसी तरह की करोड़ों की ठगी की है.
