भिलाई : दुर्ग पुलिस की लगातार ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद जिले में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचलित किया जा रहा था. पुलिस ने रेड्डी अन्ना बुक एप्प पर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटाप, 11 मोबाइल, तीन पासबुक, दो नग चेक बुक पासबुक बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में वी इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज की बंद फैक्ट्री में कुछ दिनों से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथखोज की बंद फैक्ट्री में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की गई. पुलिस ने बंद फैक्ट्री में छापामारी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है.
