
रायगढ़. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम पूरे प्रदेश भर में मची हुई है. गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को संजोने का काम भूपेश सरकार कर रही है. बढ़-चढ़कर ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच मंगलवार शाम को एक दुखद खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार से निकल कर आ रही है. जहां कबड्डी के दौरान एक खिलाड़ी घायल हो गया था. जिसे मेकाहारा लाया जा रहा था पर खराब सड़क की वजह से इलाज में लेटलतीफी होने पर उसकी जान अस्पताल पहुचने से पहले चली गई. ऐसे में नाराज स्वजन अब घरघोड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर आंदोलन कर रहे है.
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी. मंगलवार शाम कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान युवक ठंडा राम मालाकार उम्र 35 वर्ष घायल हो गया. घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डाक्टरो ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया. रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. रायगढ़ पहुंचने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ऐसे में बुधवार को परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखते हुए 50 लाख रुपए का मुआवजा व अन्य कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम करते हुए आंदोलनरत है.
इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी नेता ओपी चौधरी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि IAS अधिकारी रहे मूर्खता पूर्वक बात कर रहे हैं. कबड्डी कहां मेट में खेली जाती है. कबड्डी और पारंपरिक खेल मिट्टी में ही खेले जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मौत पर भी सियासत करने से पीछे नहीं हट रही है.
पटखनी खाते ही गिरा
मृतक कबड्डी में पटखनी के दौरान सिर के बल गिरा पड़ा. साथ ही परिजनों ने बताया कि मौके पर फर्स्ट एड किट या किसी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था मौजूद नहीं थी. तमनार पाली घाट मार्ग में रायगढ़ जाए जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. इसका एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.