मुंबई : थियेटर की दुनिया में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय और अभिनेता नितेश पांडे बड़े हादसे का शिकार हो गए. वे मंगलवार को इस दुनिया को छोड़ गए. उनकी यादें सदैव हमारे दिलों-दिमाग में छाए रहेंगे.

पापुलर टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन का रोल प्ले करने वाली वैभवी उपाध्याय की हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. वैभवी 32 साल की थीं. वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी काम किया था.
इधर अभिनेता नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई है. नितेश ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे. नासिक के पास इगतपुरी में शूटिंग के लिए आए थे. नितेश पांडे के बहनोई सिद्धार्थ नागर ने ईटाइम्स को बताया कि पांडे का निधन हो गया है, जिससे उनकी बहन अर्पिता सदमे में हैं. नितेश पांडे एक प्रेम कहानी, मंजिल अपनी अपनी, साया, दुर्गेश नंदिनी, जस्टजू, और सहित कई टीवी शो में दिखाई दिए थे.
नितेश ने शाहरुख संग किया था काम
1990 में थियेटर से नितेश ने अपना करियर शुरू किया था. वे कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखे थे. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे.
