भिलाई : भिलाई के पुराने भिलाई क्षेत्र में बुधवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव उनके ही घरों में फंदे से लटके मिले हैं. मृतकों में एक निगम का कर्मचारी था. जिसने बीमारी से तंग आकर जान दे दी. वहीं दूसरे युवक को जुआरी बताया जा रहा है. वह कर्जे से परेशान था. इसके कारण उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पहले मामले में गनियारी निवासी यशवंत साहू का शव उसके ही घर में फांसी पर लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि यशवंत जुआ खेलने का आदी था. कमरे से ही सुसाइड नोट मिला है. इसमें रायपुर के रहने वाले संदीप जैन और पप्पू के नाम का जिक्र है. लिखा है कि यशवंत ने इन दोनों से कर्ज लिया था, लेकिन जुए में हार गया. इसके बाद संदीप और पप्पू उस पर रुपये लौटाने का दबाव बना रहे थे. बार-बार रुपये मांगने के चलते वह काफी परेशान हो गया था, इसलिए अपनी जान दे रहा है.
वहीं दूसरे मामले में उमदा निवासी हेमलाल देवांगन नगर निगम चरोदा के राशन कार्ड विभाग में पदस्थ था. उसका भी शव घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया. पास ही में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें हेमलाल ने शारीरिक परेशानी के कारण खुदकुशी करने का जिक्र किया है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और उनके परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.
