छत्तीसगढ़ के जिले अंबिकापुर विधायक के दामाद के घर से चोरी होने की खबर सामने आई है। घर से लाखों रुपए के साथ जेवरात की भी चोरी हुई है. अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद के यहां चोरी कि घटना को अंजाम दिया है. अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद के यहां घर के लोग शादी समारोह में गए हुए थे. वहीं बीती रात अज्ञात चोरों ने नगद रूपये समेत सोने,चांदी के जेवरात के साथ चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ चोरी कर के ले गए.

परिवार वालों ने बताया कि चोरों ने सामने का दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और घर में रखें नगदी समेत सोने, चांदी जेवरात चोरी कर ले गए. जिसकी अनुमानित लागत सवा 3 लाख रूपए के आसपास है. वहीं घर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरे में चोरो की तस्वीर भले ही कैद हो गई हो लेकिन चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए है. इधर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
