सूरजपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चाचा ने अपनी ही मासूम भतीजी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चाचा द्वारा नाबालिग सगी भतीजी को पिछले कई महीनों से अपनी हवस का शिकार बना रहा था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा. मासूम डर की वजह से इसकी दरिंदगी पिछले कई महीनों से सहती रही, बार-बार गिड़गिड़ाने के बावजूद यह दरिंदा पिछले कई महीनों से दुष्कर्म करता रहा, मासूम इस दरिंदे के सामने रहम की भीख मांगती रही. आखिरकार घर वालों को इस घटना की जानकारी तब मिली जब नाबालिक गर्भवती हुई. जिसके बाद पीड़ित घटना की पूरी जानकारी परिजनों को बच्ची ने रो-रोकर अपनी आपबीती घटना को बताई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता लेते हुए तत्काल टीम बनाकर, आरोपी की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार पहले सूचना मिली कि आरोपी ट्रेन से कोलकाता भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी ले रही थी. तभी मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी बस से रायगढ़ की ओर जाते हुए देखा गया इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली.
