धमतरी जिला का एक सनसनीखेज मामला का खुलासा हुआ है रूद्री थाना इलाके के बाजार पारा गंगरेल में हुए 40 वर्षीय युवक के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मां को सप्ताह भर बाद गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि बाजारपारा गंगरेल में बीते 15 मई को युवक गणेश पटेल की घर के बिस्तर पर लहूलुहान हालत में लाश मिला था. जिसके बाद रूद्री पुलिस सहित फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने मौके से चाकू और हंसियां सहित सुसाईड नोट भी बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस संदेहीयों से पुछताछ कर रही थी.

वहीं इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पत्नी और माँ के बीच आये दिन विवाद होता था. वहीं बेटा का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था जिसका इलाज भी चल रहा था. जिसका खर्च भी मृतक के माँ को उठाना पड़ रहा था. वहीं सप्ताह भर पूर्व युवक गणेश पटेल ने अपनी माँ से कहा था कि उसके पास घर नहीं पैसा नहीं है. वह पत्नी के साथ वापस पुराना घर में आकर रहना चाहता है. इधर मृतक की माँ फुलेश्वरी पटेल अपनी बहू को रखना नहीं चाहती थी. उसी दौरान मृतक की पत्नी कांकेर बरदेभाठा अपने मायके शादी चली गयी.
मृतक की मानसिक स्थिति और आये दिन होने वाले विवाद एवं उनके इलाज और दवाई पर होने वाले खर्च से से तंग आकर बीते 15 मई को सुबह 3 बजे किचन में रखे हसियाँ से पेट में हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी माँ ने हत्या में उपयोग किये गये सामान को छुपाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इधर पुलिस आरोपी फुलेश्वरी पटेल उम्र 65 वर्ष के खिलाफ धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी रही है.
