इंक्रिमेंट कटौती, अवैध स्थानांतरन के खिलाफ स्वतंत्र जाँच आयोग गठित करने की माँग
आज भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से BSP अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य ने मुलाकात की. विधायक से चर्चा के दौरान युनियन पदाधिकारियो ने अपना माँग पत्र सौंपा. युनियन पदाधिकारियो ने विधायक से माँग किया कि वह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एकतरफा किए गए इंक्रिमेंट कटौती, निलंबन, स्थानांतरण से पीड़ित कर्मचारियो को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा स्वतंत्र जाँच आयोग गठन करने की पहल करे.

युनियन पदाधिकारियो का कहना है कि पूरे प्रकरण मे शिकायतकर्ता भी अधिकारी थे, जाँचकर्ता भी अधिकारी थे तथा न्यायकर्ता भी अधिकारी थे. उसमे भी पीड़ित कर्मचारियो को तथाकथित गलती की एक नही पाँच पाँच सजा जैसे निलंबन, इंक्रिमेंट कटौती, स्थानांतरण, आर्थिक परेशानी, मानसिक परेशानी जैसा दंड दिया गया. बड़े औद्योगिक विवाद को शांति पूर्वक निपटाने के लिए युनियनो के साथ संयुक्त जाँच कमिटी गठित कर मामले का निपटारा किया जाता है, परंतु कर्मचारियो के मामलो मे प्रबंधन ने ऐसा नही किया. जबकि कर्मचारियो को औद्योगिक विवाद अधिनियम तथा कारखाना अधिनियम के तहत कई अधिकार मिला है.
यूनियन पदाधिकारियो ने विधायक से माँग किया कि वह छत्तीसगढ़ मे मई दिवस को पेड होलीडेज घोषित करवाए ताकि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे कार्य करने वाले सभी प्रकार के श्रमिक वर्ग को एक अतिरिक्त दिन का वेतन मिल सके. यूनियन पदाधिकारियो का कहना है कि मई दिवस मजदूरो को समर्पित है परंतु उस दिन भी उनको मजदुरी के बदले अतिरिक्त वेतन नही मिलता है जबकि पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, तमिलनाडु जैसे राज्यो मे मई दिवस को पेड होलीडेज घोषित किया गया है.
कर्मचारियो की बातो को भिलाई विधायक ने गंभीरता से सुना तथा सरकार और श्रम मंत्री के संज्ञान मे लाने की बात की. विधायक के साथ बैठक मे अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई, महासचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा तथा कार्यकारिणी सदस्यो मे सुनील शर्मा, ब्रजेश सिंह, उमेश दास, निरंजन कुमार, उषाकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
