दुर्ग : दुर्ग जिले के सांकरा में भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री बघेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हर एक प्रदेशवासी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री हर किसी से मिलते हैं, सबसे बात करते हैं.

छत्तीसगढ़ की जनता का जुड़ाव मुख्यमंत्री भूपेश से सहज ही दिखता है. जो कहा वो करके दिखाया है, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा सभी वर्गों को न्याय मिला. हमारी सरकार ने साढ़े 4 साल में बहुत अच्छा काम किया है, हर वर्ग में खुशी है. युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तहत 21 मई को ग्राम पंचायत सांकरा में कुल 443 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत के 88 कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसमें 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रूपए के 17 कार्यो का लोकार्पण तथा 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है.
