धमतरी : धमतरी में एक तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि 2 तेंदुए की लड़ाई में एक की मौत हो गई है. वन विभाग मौके पर पहुंचा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, नगरी वन परिक्षेत्र के दलदली जंगल में मादा तेंदुए का शव मिला है. जंगल में मृत अवस्था में तेंदुए का शव मिला है. दो तेंदुए की लड़ाई में एक मौत हो गई है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है. तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों तेंदुए लड़ाई कर रहे थे. जिसमें एक को गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी मौत हो गई. शरीर में जिस तरीके से जख्म हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़ाई में ही मौत हुई है. फिलहाल जांच जारी है.
