भिलाई : वैशाली नगर थाना में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी को दुर्ग पुलिस कप्तान आईपीएस डॉ अभिषेक पल्लव ने सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी कमांक – 1724 थाना वैशाली नगर को संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्य विमुखता का परिचय दिये जाने पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है.

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक वैशाली नगर थाने में पदस्थ था. उसके खिलाफ गैरकानूनी कार्यों में शामिल होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसकी जांच चल ही रही थी. और इधर उपेंद्र कुमार तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलाने की बात कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में उपेंद्र यह कहता दिख रहा है कि मैं 11 पर्सेंट में काम कर रहा था. उसमें एक पर्सेंट दे रहा था. दिवाली ऑफर में 5 पर्सेंट प्लस आना था. प्यार से मांगने पर पूरा बुक दे दूंगा, लेकिन बिजनेस के हिसाब से बात करोगे तो ठीक नहीं है. वीडियो में उपेंद्र यह भी स्वीकार कर रहा है कि उसी के रूम में गेम चल रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई.
पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुमार तिवारी पर केवल ऑनलाइन सट्टा का पैनल चलाने का ही आरोप नहीं है, बल्कि उसके तार हवाला से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. एक सिपाही रहते हुए उसने करोड़ों की चल अचल संपत्ति बनाई है. इसलिए आरक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की गई है.
निलंबन अवधि में आरक्षक को नियमानुसार वेतन एवं भत्ते की पात्रता होगी. नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर को तत्संबंध में प्रारंभिक जांच कर जांच प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर प्रेषित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त हुआ है.
