चाय पीते दुकान में बैठे एक व्यक्ति के जेब में रखे मोबाइल फट जाने से आग लग जाती है जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. यह घटना केरल के त्रिशूर के मारोटिचल इलाके में सुबह एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया और उसमें आग लग गई. पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग एक दुकान पर चाय पी रहा था. बुजुर्ग किसी तरह मोबाइल फोन को शर्ट की जेब से निकाल फेंकने में सफल हुआ और उसकी जान बाल-बाल बच गई. घटना उस समय होता है जब 78 वर्षीय व्यकति मारोटिचल इलाके में चाय की एक दुकान में चाय पी रहा था. वीडियों तेजी से वॉयरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन के फटने के तुरंत बाद बुजुर्ग उछलता है और अपने चाय के गिलास को एक तरफ रख कर मोबाइल फोन को जेब से निकालने की कोशिश करता है और इस दौरान फोन नीचे फर्श पर गिरने से वह झुलसने से बच जाता है.
