विधायक देवेंद्र यादव ने भेंट मुलाकात में किया था वादा
भिलाई- सेक्टर 8 के रहवासियों को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक और बड़ी सौगात दी है. जल्द ही यहां वार्ड के गोल बाजार में सरकारी पीडीएस राशन दुकान खोला जाएगा. इससे क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी. अब वे अपने ही वार्ड में बड़ी आसानी से सुविधा से राशन ले सकेंगे. नगर निगम भिलाई क्षेत्र के सेक्टर 8 में वर्षों से राशन दुकान ही नहीं था. इस वजह से यहां के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग बहुत परेशान थे.

कुछ दिनों पहले जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भेंट मुलाकात करने के लिए सेक्टर 8 गए थे. तब उन्होंने लोगों से मिले और बारी-बारी से एक-एक गली में डोर टू डोर गए. लोगों से मिले. उनका कुशल क्षेत्र जाना . सब से मिले और सभी के साथ बैठक कर वार्ड के विकास और समस्याओं पर चर्चा भी की. इस दौरान वार्ड के नागरिकों ने विधायक श्री यादव को बताया था कि उनके वार्ड में सरकारी पीडीएस राशन दुकान नहीं है. इस वजह से उन्हें बड़ी समस्या होती है. उन्हें राशन लेने के लिए सेक्टर 9 या सेक्टर 8 में जाना पड़ता है. वहां पहले से ही उस वार्ड के नागरिक रहते है. इस वजह दुकानों में भीड़ हो जाती है. जिस वजह से उन्हें भी बड़ी समस्या होती है और सेक्टर 8 के नागरिकों को भी. विधायक श्री यादव ने नागरिकों की बातों तो गंभीरता से सूना और समस्या का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की सुविधा के लिए जल्द पहल करें. ताकि लोगों को राहत मिल सके.
विधायक के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहल की और अब जल्द ही एक पीडीएस सरकारी राशन दुकान खोला जाएगा. जिसका जल्द ही विधायक देवेंद्र यादव लोकार्पण करेंगे. सेक्टर 8 में 600 से अधिक लोग है. जिन्हे बड़ी राहत मिलेगी.
