जांजगीर चांपा : जिले के जिला जेल खोखरा के पीछे NH 49 में एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. बाइक में 3 लोग सवार थे जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है. वहीं हाईवा वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी ड्राइवर मौके से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पीताम्बर केवट, संदीप श्रीवास और सुनील यादव बाइक से अपने गांव कर्रा जिला बिलासपुर से लकवा की दवा लेने के लिए सक्ति जिले के मालखरौदा जा रहे थे. जांजगीर जिले के जिला जेल खोखरा NH 49 रोड के पास पहुंचे थे की पीछे से आ रही हाइवा वाहन चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलते हुए पीछे से ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार तीनो उछल कर सड़क किनारे जा गिरे.
जिसमे पीताम्बर केवट उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं संदीप श्रीवास और सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया है. जहां संदीप श्रीवास की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं ठोकर मारने के बाद हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है.
