गहरा कुंआ में जाते-जाते बची,

कोरबा-जिले से एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है, बिलासपुर से कोरबा आ रही तेज रफ्तार कार कासनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास अनियांत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार 5 लोगों में से एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोट आई है. बता दें, जिस जगह पर कार पलटी है, वहां एक गहरा कुआं था, ऐसे में कार कुएं में जाते-जाते बच गई कुंआ मे कार चले जाने से बड़ा हादसा होेने से बच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है. हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसकी सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. कार बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रही थी. कार की रफ़्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से वह कासनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
