
राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने एक सूची जारी कर 167 पटवारियों का तबादला किया है. अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सूची जारी की हैं. सामान्य अनुक्रम में जिले में ही तबादला कलेक्टर द्वारा किया जाता है. जिला व संभाग परिवर्तन के मामले में राजस्व मंडल आदेश जारी करता है. इन पटवारियों को 15 दिनों के अंतर अपने नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करना होगा.