किसान से काम कराने के एवज में ले रहा

सारंगढ़-बिलाईगढ़. रिश्वतखोर पटवारी का करानामा उजागर हुआ है. पटवारी का रिश्वत लेते कैमरे मे कैद हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम गन्तुलि के किसान का हैं. बताया जा रहा हैं कि यहां पटवारी के पद पर प्रांजल स्वर्णकार की पोस्टिंग हैं. पटवारी के पास किसान द्वारा अपनी जमीन से संबंधित किसी कार्य के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन पटवारी द्वारा उक्त काम के लिए किसान से पैसों की मांग की गयी थी. इसके बाद किसान ने पटवारी को पैसे देने का विडियों बना लिया गया.
जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया हैं. स्थानीय लोगों की माने तो रिश्वतखोर पटवारी की हकीकत सामने आने के बाद अब इस पूरे मामले में जिला प्रशासन से कार्रवाई की उम्मींद हैं. वही घटना के संबंध में पटवारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.
