आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण पर की गयी कार्यवाही
राहुल गौतम राजनांदगांव- अवैध शराब विक्रय के खिलाफ डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कडी में को अलग अलग सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम मुरमुंदा निवासी शुभम चंद्राकर और जितेन्द्र कदम, विकंल भाटिया निवासी बुधवारीपारा अपने-अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहे है, कि सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये

स्थानों पर दबिश की दी गयी है. आरोपी शुभम चंद्राकर पिता शिशुपाल चंद्राकर उम्र 22 सालसाकिन वार्ड नं. 09 छुईखदान जिला केसीजी, हाल पता मुरमुंदा थाना डोंगरगढ निवासी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब, जितेन्द्र कदम पिता फिरता कदम उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 05 मुरमंदा के कब्जे से 16 पौवा देशी शराब, विकंल भाटिया पिता स्व. गुरवीर सिंह भाटिया उम्र 44 साल साकिल बुधवारीपारा वार्ड नं. 14 डोंगरगढ के कब्जे से 15 पौवा देशी शराब, जप्त कर आरोपियो के विरूध्द अलग-अलग अपराध क्रमांक 272/23, 273/23, 274/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.
उक्त कार्यवाही में सउनि. रामकृष्ण अनंत, आर. गजेन्द्र भारद्वाज, आर. लक्ष्मी मंडावी, आर. चंद्रकांत सोनी, आर.अर्जुन अजगल्ले की भूमिका सराहनीय रहा है.
