रायपुर : जेठ महीने में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. हालांकि बादलों के बीच सोमवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही स्थिर रहा, लेकिन गर्म हवा ने देर शाम तक लोगों को परेशान किया. वहीं आज मंगलवार को भी बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है. मगर गर्मी अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार इसी सप्ताह में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

प्रदेश के राजधानी रायपुर में कल दोपहर में तो लू जैसी स्थिति थी. शाम तक हवा गर्म चलने से लोग परेशान रहे. हालांकि देर शाम हवा में हल्की ठंडकता घुलने से लोगों ने राहत महसूस किया. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि आगामी दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
दुर्ग रहा सबसे गर्म
सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रविवार तक जिले में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही थी. अब दुर्ग सबसे गर्म हो गया है. वहां सोमवार को तापमान 43.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसी तरह राजधानी में 42.2 व बिलासपुर में दिन का तापमान 42.2 डिग्री रिकार्ड किया गया.
जानें प्रदेश के प्रमुख शहरों का हाल
शहर – अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान
दुर्ग – 43.6, 24.6
रायपुर – 42.2, 26.6
राजनांदगांव – 42.4, 27.0
बिलासपुर – 42.2, 25.5
