दुर्ग- अंजोरा बाईपास के पास कार और बुलेट की जोरदार भिंडत में दो की मौत हो गई. यह हादसा रात लगभग 8 बजे के आसपास हुआ. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे बुलेट सवार संदीप आनंद पिता राधे (35) (निवासी तालपुरी भिलाई) वहीं पर दम तोड़ दिये और उनके साथी अल्ताफ गनी पिता नसीरुद्दीन (24) (निवासी तालपुरी भिलाई) इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की जांच में अंजोरा पुलिस जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक बुलेट बाइक क्रमांक सीजी 07 एजेड 9026 तेज रफ्तार से कार क्रमांक एमपी 50 सीए 0698 आपस मे टकराई. हादसे के बाद बुलेट चालक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा उनके साथी दूर तक घसीटते हुए गिरे. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने परअंजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक व कार दोनों की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
मृतकों की पहचान अल्ताफ गनी पिता नसीरुद्दीन (24) निवासी तालपुरी मिलाई संदीप आनंदन पिता राधे (35) निवासी रुआवांधा भिलाई के रूप में हुई है. दोनों राजनांदगांव की ओर से आ रहे थे और कार दुर्ग से राजनादगांव की ओर जा रही थी. शिवनाथ नदी पुल में हादसा हुआ पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है.
