रायपुर- बलौदा बाजार जिले में पारिवारिक कार्यक्रम से लौटते समय हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा खर्रा थाना इलाके में उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए.

सीएम बघेल ने 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है.
