विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्ति / संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा
दुर्ग – प्रदेश में शिक्षा, साहित्य, लोक कला, समाज सेवा, स्वच्छता, साहस, स्वास्थ्य, खेल, गायन, अभिनय, आदि विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले व्यक्ति / संस्थाओं को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया जावेगा. ईच्छुक व्यक्ति / संस्था, आगामी 30 मई 2023 तक ऑनलाईन पंजीयन कर आवेदन संस्था के ईमेल- rajendrajain20761@gmail.com अथवा कार्यालय- माता के राजमोहिनी भवन, मंजूषा निवास, देवीगंज रोड, अम्बिकापुर में डाक माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है. विस्तृत जानकारी उप संचालक, समाज कल्याण जिला दुर्ग से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है.

