CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हुआ है जिसमें दुर्ग जिले के श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर 10 भिलाई के छात्र आर्यन ताम्रकार ने 95.4%(477/500) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. रिजल्ट देखकर छात्र के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे है. आर्यन ताम्रकार भाजपा नेता राजेश ताम्रकार एवं डॉ. नीता ताम्रकार के सुपुत्र हैं. आर्यन ताम्रकार के इस उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य बिपिन देशमुख एवं समस्त स्टाफगण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

