
युवाओं को नौकरी ढूंढने की बजाय रोजगार पैदा करने वाला बनाने के लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) द्वारा 10 अक्तूबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित यह कार्यशाला स्टार्ट अप एवं एमएसएमई पर केन्द्रित होगी. दुर्ग संभाग में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है.
एआईपीसी के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल होंगे. विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे. कार्यशाला में 19 से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे.
श्री चंद्राकर ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की जाएगी. एआईपीसी इन योजनाओं की जानकारी बेहतर ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इससे विद्यार्थी न केवल इन योजनाओं का परिचय प्राप्त कर पाएंगे बल्कि किसी भी शंका का समाधान भी इस कार्यशाला में प्राप्त कर सकेंगे. सही समय पर इन योजनाओं की जानकारी होने पर वे अपनी करियर को बेहतर ढंग से संवार पाएंगे.
कार्यशाला में उद्योग विभाग से जुड़े एक्सपर्ट्स, बड़े व्यापारी और अन्य भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. चंद्राकर ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है तो हमें छोटे और कुटीर उद्योगों की ओर आगे बढ़ना होगा. इससे जमीनी स्तर पर रोजगार के अवसर बनेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसमें काफी संभावनाएं हैं. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस युवाओं को स्टार्ट अप से जोड़ने व्यापार में नए आयामों का सृजन करने जैसे अनेक कार्य कर रही है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, भिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, राष्ट्रीय संयोजक (पॉलिसी एवं रिसर्च) प्रत्युष भारद्वाज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.