
लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने विद्यालयों में समिति गठित
राजनांदगांव – कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 11 एवं 12 मई 2023 को प्रात: 11.30 बजे लॉटरी से किया जाएगा. लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में समिति का गठन किया गया है. सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में लॉटरी 11 एवं 12 मई 2023 को निकाली जाएगी.
लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन को अध्यक्ष तथा जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भर्रेगांव में लॉटरी 11 मई 2023 को निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तनुजा मांझी एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है.
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुमका में लॉटरी 11 मई 2023 को निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे को अध्यक्ष तथा जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में लॉटरी 11 मई 2023 को निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे को अध्यक्ष तथा सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है.
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुकुलदैहान में लॉटरी 12 मई 2023 को निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण वर्मा को अध्यक्ष तथा सहायक संचालक बी संगीता रॉव एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाल बहादुर नगर में लॉटरी 12 मई 2023 को निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समिति में डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा पीसी मरकले रॉव एवं संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है.