
CGBSE 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं का रिजल्ट 75.05 प्रतिशत गया है. इस बार भी लड़कियों ने ही परीक्षा में बाजी मारी है. छात्रों का परीक्षा परिणाम 70.26 प्रतिशत गया है, तो छात्राओं का लगभग 79.16 फीसदी है. खास बात यह है कि इन टॉपरों की लिस्ट में इस बार जुड़वा बहनों का भी नाम है. किसान की दो बेटियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. इसका श्रेय वो अपने पिता और दादा को देती हैं.
पिंकी को तीसरा, रिंकी को मिला आठवां स्थान
दरअसल, जशपुर के संपकल्प स्कूल में पढ़ने वाली पिंकी यादव को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है. जबकि उसकी जुड़वा बहन रिंकी यादव की आठवीं रैंक है. कांसाबेल ब्लॉक के दोकडा गांव की रहने वाली दोनों बहनें साथ ही पढ़ती हैं और साथ ही हॉस्टल में रहती हैं. पिंकी बताती हैं कि दोनों बहनों ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव से ही की है. इसके बाद नौवीं कक्षा में उनका चयन संकल्प शिक्षण संस्थान में हो गया. इसके बाद से दोनों बहनों ने कड़ी मेहनत की और अब दोनों टॉपर लिस्ट में हैं.
पिंकी कहती हैं कि उन्होंने पढ़ाई में बहुत मेहनत की. इसके लिए संकल्प संस्थान के शिक्षकों ने भी मदद की. पढ़ाई में उनकी परेशानियों को दूर किया. वहीं सीनियर दीदी और भैया ने भी उनका साथ दिया. हालांकि पिंकी अपनी कामयाबी के लिए अपने पिता और दादा को सबसे ज्यादा श्रेय देती हैं. कहती हैं कि उनके पिता एक किसान हैं. उनकी मेहनत और साथ के चलते ही दोनों गांव से यहां पढ़ने के लिए पहुंची. इसके बाद टॉपर बनीं. अब उनके सपनों को पूरी मेहनत से साकार करेंगी.
विधायक मिंज ने दी बधाई
जिले की जुड़वा बहनों की इस सफलता पर संसदीय सचिव और विधायक यूडी मिंज ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, हमारे जशपुर की उर्वर मिट्टी में किसान फसल उगा रहे हैं और उनके पूरा ध्यान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रख रही है. किसान परिवार के बेटे-बेटियां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सरकारी संकल्प कोचिंग संस्थान में पढ़कर टॉप कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है. सरकारी योजनाओं के जरिए बच्चे अब अपने सपनों को साकार करने लगे हैं.