
सूरत : बीते हफ्ते शुक्रवार (5 मई) को रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. गुजरात के सूरत में एक चाय विक्रेता ने इस फिल्म को देखने के लिए एक ऑफर दिया है, जिसके मुताबिक फिल्म का टिकट दिखाने पर उनको एक चाय-कॉफी फ्री दी जाएगी.
चाय विक्रेता ने अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगाया है कि अगर उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक चाय की दुकान पर मूवी टिकट दिखाते हैं, तो उनको मुफ्त में चाय और कॉफी मिलेगी. उन्होंने कहा, यह ऑफर 15 मई, 2023 तक वैध है.
केरला स्टोरी पर देश में कहीं विरोध-कहीं समर्थन
देश भर में केरला स्टोरी को लेकर विवाद जारी है. एक तरफ जहां पर कुछ लोग इस फिल्म को बैन करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने की भी कवायद जारी है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की सीएम ने इस फिल्म को राज्य में बैन कर दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा, यह फिल्म समाज में दुर्भावना, वैमनस्यता फैलाने का काम करती है. लिहाजा हम इस फिल्म को राज्य में बैन कर रहे हैं.
कुछ इस तरह का प्रतिबंध तमिलनाडु में भी लगाया गया है. हालांकि इस बैन के खिलाफ फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो सेन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और स्टालिन-ममता सरकार द्वारा उनकी फिल्म पर लगाए गए बैन को असंवैधानिक करार दिया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा, एक बार फिल्म बनाने के बाद हमने इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सामने रखा जिसने जहां उसको लगा फिल्म में कट लगाए और उसके बाद उसको रिलीज करने का सर्टिफिकेट दिया.
ऐसे में इस फिल्म को राज्य में कानून-व्यवस्था का हवाला देकर बैन करना गैर-कानूनी है. अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई 12 मई को करने का आश्वासन दिया है.