इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है की ईडी ने चुनाव महौल के बीच अलग-अलग नेताओं और कारोबारी के यहां छापा मारा है. जिसमें भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, आईएएस रानू साहू, विधायक चंद्रदेव राय और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की संपत्ति अटैच कर ली गई है. ईडी ने अभी अभी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है. आदेश के तहत कुल 51.4 करोड़ की प्रापर्टी ईडी ने अटैच किया है.

Total attachment in this case has reached Rs 221.5 Crore approx. pic.twitter.com/RVSNgchHHH
— ED (@dir_ed) May 9, 2023
ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में रानू साहू आईएएस, सूर्यकांत तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय और अन्य की 90 अचल संपत्तियों, शानदार वाहनों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.
इससे पहले, ईडी ने सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई आईएएस, सौम्या चौरसिया (छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिकारी), सुनील अग्रवाल और अन्य की 170 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. इस मामले में कुल कुर्की करीब 221.5 करोड़ रुपए हो गई है.
