भिलाई- भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल की समस्याओं को लेकर बीएसपी अनाधिशासी कर्माचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक अनिशेन दास गुप्ता से मुलाकात की. बीएसपी अनाधिशासी कर्माचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शून्य दुर्घटना, सेफ्टी, प्रोडक्शन आदि समस्याओं के समाधान की मांग की है. URM के प्रोडक्शन इंप्रोवमेंट, सेफ्टी, वाटर कूलर, सड़क आदि विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा.

आज बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने यूआरएम के मुख्य महाप्रबंधक से मिलकर यूआरएम में कई समस्याओं पर चर्चा कर उसका निदान हेतु कदम बढ़ाया. बातचीत के क्रम में मुख्य महाप्रबंधक दास ने बताया कि यूआरएम में इंसेटिव रिवार्ड में सुधार हेतु वह उच्च प्रबंधन को पत्र लिख चुके है तथा फिर से यूनियन द्वारा लिखे पत्र को ऊपर बढ़ाएंगे. साथ ही यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.
1) युआरएम का इंसेंटिव रिवार्ड को रिवाईज्ड कराया जाय.
2) खाद्य पदार्थ बनाने मे प्रयुक्त सामग्री यथा कुकिंग तेल, आटा, मैदा, बेसन तथा अन्य खाद्य पदार्थो की नियमित जाँच कराई जाय. फुड इंस्पेक्टर द्वारा जारी सर्टिफिकेट के बाद ही कैंटिन संचालको को कैंटिन संचालन की अनुमती दी जाय.
3) रोड के गड्डो के कारण सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है, जो की रोड का मरम्मत किया जाए.
4) क्रेन रिपेयर जोन में वेंटिलेसेशन नही होने के कारण काम करने में काफी कठिनाइयां होती है.
5) युआरएम का प्रत्येक सेक्शन कार्यालय मे कर्मचारियो को बैठने हेतु आरामदायक फर्निचर की व्यवस्था कराई जाय.
6) युआरएम का प्रत्येक सेक्शन मे कर्मचारियो को पीने के लिए एक्वागार्ड युक्त वाटर कुलर लगवाई जाय.
7) युआरएम कैंटीन मे दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की प्रत्येक सप्ताह फुड इंस्पेक्टर से जाँच कराई किया जाए.
8) युआरएम कर्मियो के लिए अच्छे कार्य करने पर, मुख्य महाप्रबंधक श्रेष्ठता पुरस्कार के रुप मे विशेष प्रोत्साहन राशी शुरु की जाय.
9) वित्त वर्ष शुरु होते ही अप्रैल माह मे सभी कर्मचारियो को सभी तरह की सुरक्षा उपकरण उचित गुणवत्ता का मुहैया कराई जाय.
10) फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानो के तहत ओवर टाईम काम करने वाले कर्मचारियो को ओवर टाईम भत्ता दिलवाने का प्रबंध किया जाय.
11) संघ के सदस्यो के साथ विभागिय युनियन मैनेजमेंट कमिटि का गठन किया जाय, जिसकी मिटिंग प्रत्येक माह कम से कम एक बार अवश्य हो
12) फर्नेंस चिमनी के नजदीक एवं टैंडम के नजदीक टॉयलेट और नल की टोटी को ठीक किया जाए, जिससे की हजारो लीटर पानी की बचत हो सके.
13) URM कि और आने जाने वाले मुख्य रास्ते मे metal scale गिरने के कारण गाड़ियों के पंक्चर हमेशा होते रहते है उस रास्ते की साफ सफाई रेगुलर किया जाए.
मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान अध्यक्ष अमर पटेल, उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई, महासचिव अभिषेक सिंह, उप महासचिव नवीन कुमार ध्रुव, कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष टिकेंद्र पटेल, सचिव अजय वासनिक तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार राठौर, दीपक कुमार साहू, महेंद्र सिंह, हनुमान मीणा, धनंजय कुमार, निरंजन कुमार, अखिलेश कुमार, विश्वमूर्ति तिवारी, नितेंद्र कुमार, विमलेश कुमार, प्रदीप टोप्पो आदि उपस्थित रहे.
