
दुर्ग : दुर्ग के नंदनी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में रविवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जैसे ही समारोह में लाइट गई, युवक पर हमला कर दिया गया. लाइट आने के बाद वारदात का पता चला. इस पर युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पोटिया गांव में एक शादी समारोह था. इसी में शामिल होने के लिए स्थानीय निवासी दुलमानी साहू भी गया था. अचानक से शादी कार्यक्रम के दौरान लाइट चली गई. आरोप है कि उसी समय गजेंद्र यादव ने दुलमानी को चाकू मार दिया. लाइट आई तो परिजन दुलमानी को जिला अस्पताल ले गए, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गजेंद्र ने उस पर चाकू से हमला किया था. वारदात के बाद से वह फरार था. तलाश करने के बाद उसे पकड़ लिया गया है. पूछताछ में गजेंद्र ने पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है.