
जगदलपुर- बस्तर रेल आंदोलन समिति के द्वारा कल बस्तर बंद करने का ऐलान किया है. रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को जल्द पूरा करने मांग की. बस्तर से रायपुर के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 अक्टूबर 2012 को जगदलपुर से दुर्ग के लिए सप्ताह में तीन दिन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था.
उक्त ट्रेन का परिचालन फरवरी 2019 से बंद है. इसे दोबारा संशोधित समयसारिणी के साथ शुरू करने की मांग भी उठी है. साथ ही किरंदुल-विशाखापटनम नाइट एक्सप्रेस का नाम मां दंतेश्वरी एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापटनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नाम बस्तर विशाखापटनम और जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस का नाम दंडकारण्य एक्सप्रेस रखने से की मांग की गई है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के एक डेलीगेशन ने दिल्ली ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की.