
बिलासपुर- जिले में बंद कमरे में मां और उसके 2 साल के मासूम बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटकते मिला है. मामला कोटा थाना क्षेत्र का है. मासूम बच्ची को पहले फंदे पर लटका कर महिला ने आत्महत्या की है. ऐसी पुलिस ने आशंका जताई है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
ग्राम अमने निवासी गीता यादव पति दिनेश (30) गृहणी थी. उसके पति के पास खुद की स्कॉर्पियो हैं, जिसे वह किराए पर चलाता है. शुक्रवार को पति दिनेश सुबह से बुकिंग पर मध्यप्रदेश के अमरकंटक गया था. महिला का ससुर दूध बेचने कोटा गया था. घर में महिला अपनी दो साल की बेटी कविता के साथ थी. दोपहर को उसका ससुर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया. तब बहू और पोती पर उसका ध्यान नहीं गया.
बाद में जेठ आया तो उसकी नजर महिला के कमरे की ओर गई. बहू का कमरा खुला था, पर अंदर कोई नहीं था. उसने इधर-उधर देखा पर मां बेटी का पता नहीं चला. फिर उसने पिता को जाकर बताया. दोनों ने पता लगाया, तब मालूम हुआ कि गाय-भैंस बांधने का कमरा भीतर से बंद था. उन्होंने अंदर झांककर देखा तो गीता व मासूम बच्ची कविता का शव अलग-अलग फांसी के फंदे पर लटक रहा था.
घटना की जानकारी होते ही गांव में यह खबर फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई. पुलिस ने दिनेश और महिला के मायके वालों को फोन पर खबर दी. रात में पति के साथ ही मायके वाले भी गांव पहुंच गए थे. शनिवार की सुबह शव को परिजनों की मौजूदगी में उतारा जाएगा.
पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ किया तो बताया कि वह सुबह जब गाड़ी लेकर गया तो सब कुछ ठीक था. गीता ने उसे नाश्ता देकर भेजा था. पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मायकेवालों से पूछताछ के बाद भी घटना के कारणों का पता चल सकेगा.