
तीसरी राष्ट्रीय योगासन जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन व वर्ल्ड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में NS NIS पटियाला में तीन दिवसीय 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया गया. डॉ जयदीप आर्य जनरल सेक्रेट्री (NYSF) जी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में एन आई एस पटियाला में 100 से अधिक संख्या में राष्ट्रीय जजों ने योगासन खेल में निर्णायक की भूमिका का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल राज सिंह विश्नोई सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (NIS) विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजवीर सिंह डिप्टी डायरेक्टर (NIS) विशिष्ट अतिथि डॉ कल्पना शर्मा जी डायरेक्टर एकेडमी (NIS) अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र सिंह जी प्रधानाचार्य गवर्नमेंट योग कॉलेज चंडीगढ़ कार्यक्रम में संयोजक के रूप में डॉक्टर चंद्रकांत मिश्रा जी( सीनियर कोच NIS) का पूर्ण रूप से सहयोग मिला. जिसका परिणाम सफल ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में मिला. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन की भूमिका में डॉक्टर रोहित स्पोर्ट्स वैज्ञानिक (NIS) विपन विपनदीप जी (NIS) आचार्य निरंजन मूर्ति जी (NYSF) सुनील शर्मा जी ( NYSF) यश पाराशर जी (NYSF) रचित कौशिक जी, (NYSF) शरद जी व कमलदीप जी, विकास पचौरी जी (WYSF) कोमल जी, कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से भूमिका रही. पारुल शर्मा जी, राजेंद्र जी, विकास पचौरी जी, डॉक्टर हरीश चंद्र जी, विकास लाठर जी, अंश चौधरी अन्य विशेष सहयोगी गण ट्रेनिंग व प्रैक्टिकल सत्र में प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शन की भूमिका में प्रवीण पाठक अभिषेक शर्मा कमल जी राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे.
भारत के विभिन्न राज्यो एवं केंद्रशासित प्रदेश से निर्णायको को इस कार्यक्रम के लिये चयनित किया गया है. छत्तीसगढ़ से 5 निर्णायकों का चयन इस कार्यक्रम मे हुआ. मोहित साहू, ईश्वरी धीवर, डोमेन्द्र कुमार देवांगन, सत्य नारायण दुर्गा एवं ओमप्रकाश चन्द्रवंशी. जिन्होने 3 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण, नियमावली, योगासन के विभिन्न इवेंट, आसनो के आवश्यक बिन्दु, आदि, का ज्ञान अर्जित किया.
कार्यक्रम के अन्त मे परीक्षा हुई, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा ली गई, जिसका परिणाम आना बाकी है. NYSF के महासचिव डाॅ. जयदीप आर्य जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर निर्णायकों को सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने चयनित निर्णायक को शुभकामनाएँ प्रेषित की.