
भिलाई : सेक्टर 7 और सेक्टर 5 में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भेंट मुलाकात किए. सुबह विधायक श्री यादव सेक्टर 7 पहुंचे. फिर वे वहां वार्डवासियों से मिले. उनके साथ वार्ड का भ्रमण किए. वार्ड भ्रमण के दौरान वे बारी-बारी से वार्ड के नागरिकों से मिलते गए. उनका हालचाल पूछा और विकास कार्याें की जानकारी ली.
पूरे वार्ड का भ्रमण करने के बाद और लोगों के साथ वार्ड के विकास कार्यों का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सेक्टर 7 में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक श्री यादव ने वार्ड के नागरिकों के साथ बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. लोगों से सीधे बात की और पूछा कि वार्ड में टॉउनशिप एरिया में किस तरह की कमियां है. क्या समस्या है, और कौन की जरूरी मूलभूत समस्याएं है. जो अबतक पूरी नहीं हो पाई है.
तब लोगों ने बताया कि वार्ड में कई विकास कार्य हो चुके है और कई विकास कार्य हो रहे हैं. विकास कार्य में कोई कमी नहीं है. तेजी से विकास कार्य हुए हैं. इसी के साथ ही विधायक श्री यादव ने आगे भिलाई के विकास को लेकर चर्चा की. कैसे हम सब मिलकर भिलाई का विकास कर सकते हैं. इस पर सार्थक चर्चा हुई.
मां बम्लेश्वरी के चरणों मे अर्पित किए श्रद्धा के फूल
भिलाई नगर विधायक श्री यादव भेंट मुलाकात के बाद शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे. माता के मंदिर में पूजा अर्चना किए और श्रद्धा के फूल अर्पित किए. माता की पूजा अर्चना कर विधायक श्री यादव ने हाथ जोड़ कर माता से प्रार्थना की कि वे अपनी असीम कृपा भिलाइवासियो पर बनाएं रखे. सब को सुख,शांति समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें.
सेक्टर 5 में किया वाटर एटीएम का लोकार्पण
सेक्टर 5 मार्केट में में पूर्व के दौरे के दौरान वाटर एटीएम की मांग की गई थी, आज भेंट मुलाकात के दौरान उसका लोकार्पण किया गया इस दौरान वार्ड पार्षद एवम MIC सदस्य एकांश बंछोर, पंकज पाल, तोषु वर्मा, एवम वार्ड वासी उपस्थित थे.