
मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में आज पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 6 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है साथ ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची है.
भारी संख्या में पुलिस बल के तैनात होने से पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि आज सुबह पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगाें ने एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और अन्य तीन से चार लोग घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों पर लाठियों और हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से संघर्ष हुआ.
संघर्ष में गोली लगने से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सूत्रों ने कहा कि संघर्ष की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं. लेपा गांव के पास ही एक अन्य गांव स्थित है, जो एक समय चंबल के बीहड़ों के कुख्यात दस्यु सरगना के गांव से जुड़ा हुआ बताया गया है. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद था और इस मामले में कम से कम तीन हत्याएं पहले भी हो चुकी हैं. आज जिस पक्ष पर हमला किया गया, उन्हीं पर इन हत्याओं का आरोप है.