
सरगुजा : सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले उसने दीवार पर अपनी प्रेमिका के लिए मैसेज लिखा – ‘जाओ मेरी जान अब लौट कर नहीं आऊंगा, तुम खुश रहना.’ पुलिस दीवार पर लिखे सुसाइड नोट की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृत आशिक बगीचा थाना जिला जशपुर का रहने वाला था, जो अंबिकापुर में सुभाष नगर कुछ दिनों से किराए में रहकर मेहनत मजदूरी का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से वह परेशान रह रहा था. आज जब उसके रिश्तेदार शादी से वापस लौटे तो युवक दरवाजा नहीं खोल रहा था. युवक के मामा ने दरवाजे को जबरन खोला और देखा कि पंकज की लाश छप्पर से लटकी हुई थी.
उसने तत्काल मकान मालिक को और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में जांच विवेचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवक ने मरने से पहले रूम के ही दीवार पर लिखा है…जाओ मेरी जान अब कभी नहीं लौट के आऊंगा… बस तुम खुश रहना, जिससे यह साफ़ है कि युवक अपनी प्रेमिका के दुख में सुसाइड कर लिया है. फिलहाल प्रेमिका कौन है, क्या है मामला इसका पता अभी नहीं चल पाया है.