
44 पौवा शराब 7.920 बल्क लीटर कीमती 4840/- रू. जप्त
राहुल गौतम राजनांदगांव- अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन मे शराब विक्रेताओं के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि साहू अपार्टमेंट मोड़ लखोली के पास एक युवक झाड़ियों में शराब रखा है व ग्राहकों के आने पर निकालकर बेचता है. सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहन साथ लेकर मुखबीर के सूचना की तस्दीक हेतू मौका पहुॅचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया. आरोपी रितेश मण्डावी पिता अशोक कुमार उम्र 20 साल निवासी राहुल नगर गार्डन के सामने लखोली राजनांदगाॅव के कब्जे से पेश करने पर 44 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180 एम.एल भरा जुमला 7.920 बल्क लीटर कीमती 4840 रू जप्त किया. आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 303/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांण्ड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपुत प्र.आर. जी सीरिल आर. कमलेश बंजारे, आर. रामखिलावन सिन्हा एवं महिला आर. रेणुका राजपूत एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.