सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में राजनीति अपने चरम पर है. इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस के 70 नाराज कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिवकुमार डहरिया के सामने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया सूरजपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान भटगांव विधानसभा के 70 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री डहरिया को सामुहिक इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता लम्बे समय से ब्लाक अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज थे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.