कवर्धा : कबीरधाम स्थित डैम में बुधवार को एक महिला का शव मिला है. उसके शव को 25 किलो के पत्थर से बांधा गया था. ऐसे में आशंका है कि महिला की हत्या की गई हो. जहां डैम में महिला का शव मिला है, वह इलाका नक्सल प्रभावित है और मध्य प्रदेश बार्डर से महज पांच किमी दूरी पर है. शव करीब सात से 10 दिन पुराना होने की आशंका है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के बहेराखार डेम का है.

पुलिस ने बताया कि, सुबह डैम में शव मिलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो जंगल रेंगाखार से करीब आठ किमी दूर डैम में शव था. महिला की उम्र 25 से 35 साल के बीच है. शव सड़ने के कारण उस पर चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे थे. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा. आशंका है कि हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसे पत्थर से बांधकर डैम में फेंका गया होगा. फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस को आशंका है कि शव स्थानीय किसी महिला का हो सकता है. शव के हाथ में गोदना बना है. आमतौर पर गोदना स्थानीय महिलाएं अपने शरीर पर बनवाती हैं. महिला की ऊंचाई करीब पांच फीट तीन इंच है. गुलाबी रंग की साड़ी, काला-पीली लाइनिंग का ब्लाउज, पहने हुए थी. आरेंज कलर का पेटीकोट और गुलाबी रंग का चप्पल पुलिस को मिली है. थाना प्रभारी ने महिला के संबंध में किसी भी जानकारी होने पर मोबाइल नंबर-9479192413 पर संपर्क करने की अपील की है.
