राजनांदगांव. महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य,अहिंसा,दया,करूणा व साकाहार के मार्ग पर चलने की सीख दिये. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भगवान गौतम बुद्ध के बताये मार्गों पर चलकर समाज की उन्नति के लिये कार्य करने तथा समाज के हर व्यक्ति के सुख, समृद्धि व समाज के निर्धन बच्चों को शिक्षा देने, समाज हित में कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध समाज के अंतिम व्यक्ति की चिन्ता करने की सीख दिये उनके पदचिन्हों पर चलने से ही समाज उन्नति करेगा. उन्होंने बुद्ध जयंती पर एकजुट होकर उमंग व उल्लास के साथ जयंती मनाने की अपील की.

