राहुल गौतम-राजनांदगांव- डोंगरगढ पुलिस ने ग्राम मेढा में चल रहे जुआड़ियों पर छापा मारकर 4 जुआडियो पर कार्यवाही की है. थाना डोंगरगढ़ को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआडी ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का दवा लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया. उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया.

रेड कार्यवाही के दौरान 4 जुआडी जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये जिनके पास से कुल 10200/- रू नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया. जिन्हे पूछताछ करने पर निर्मल कुमार पिता रामचंद, कुलेश्वर सिन्हा पिता बलद राम सिन्हा, करण उर्फ बन्टी देवांगन पिता रतन लाल देवांगन, सुदर्शन पिता बिहारी साहू बताये एवं पूछताछ करने पर आरोपियो के द्वारा रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है.
उक्त 4 आरोपियो के विरूध्द छ.ग. राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 व 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया.
उक्त कार्यवाही में सउनि अशोक कुमार साहू, प्र. आर. नवीन क्षत्रिय आर. गजेन्द्र भारद्वार, आर. राजेन्द्र साहू, आर. अजय भारद्वाज, आर. परसध्रुव, आर. रवि राज मांडले की भूमिका सराहनीय रहा.
आरोपी-
01- निर्मल कुमार पिता रामचंद उम्र 45 साल निवासी मुरमुंदा थाना डोंगरगढ़.
02- कुलेश्वर सिन्हा पिता बलद राम सिन्हा उम 25 साल निवासी मेढा थाना डोंगरगढ़.
03- करण उर्फ बन्टी देवांगन पिता रतन लाल देवांगन उम्र 35 साल साकिन मुरमुंदा.
04- सुदर्शन पिता बिहारी साहू उम्र 48 साल साकिन.
