छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मई की शुरुआत भी सुहावने मौसम और बारिश के साथ हुई. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है. जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (3 मई) को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. मई के महीने में जहां लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कूलर-एसी में रहते थे वो अब बंद करके बैठे हैं. दुर्ग जिले का तापमान 42 डिग्री से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
जिले में लगातार हो रही बारिश और ठंडी हवा चलने से पिछले 46 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बुधवार सुबह तक मौसम का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक 1977 से लेकर अब तक में ये दूसरी बार है जब मई महीने में तापमान इतना कम हुआ है. इससे पहले 2 मई 2005 को पारा 19.7 डिग्री तक पहुंचा था.
लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसान भी चिंतित है. किसानों का कहना है कि इस तरह कभी भी मई महीने में बारिश नहीं होती थी. इसके चलते उनकी फसल को नुकसान पहुंचेगा. किसानों की जो फसल हुई है वो भी बारिश के चलते गीली हो गई है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इससे मौसमी बीमारी भी तेजी से बढ़ेंगी.
