जगदलपुर : जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र में 16 साल के एक लड़के ने खुदकुशी कर ली. उसका शव शनिवार सुबह घर से करीब 100 मीटर दूर इमली के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. लड़के ने अपनी ही टी-शर्ट से फंदा बनाया था. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लड़के के खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं है. वह रात से ही घर से लापता था.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत मामडपाल उमापारा निवासी संदीप (16) पिता सोनसाय मजदूरी करता था. वह रोज की तरह शुक्रवार शाम को मजदूरी के बाद घर लौटा. इसके बाद अचानक से ही देर रात घर से लापता हो गया. परिजनों ने देखा तो रात में ही उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके चलते वे काफी परेशान थे. इस बीच शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से उसका शव लटकता हुआ देखा. इस पर उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी.
बताया जा रहा है नाबालिग ने अपनी ही टी-शर्ट को फाड़ने के बाद उससे फंदा बनाया था. जिसके सहारे पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. नाबालिग के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है. इसे लेकर परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा.
