दुर्ग : दुर्ग में महिला से दुष्कर्म के मामले में इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुर्ग एसपी ने आरोपी निरिक्षक को सस्पेंड भी कर दिया है. इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला ने लिखित शिकायत दुर्ग रेंज के आईजी से की थी. जांच के बाद इंस्पेक्टर को कोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल पूरा मामला अमलेश्वर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव जब प्रभारी थे उस दौरान की है. जहां उन्होंने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. महिला ने घटना की लिखित शिकायत आईजी दुर्ग से भी की थी.

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मिली जानकारी के अनुसार अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के ऊपर एक महिला ने जबरदस्ती दुष्कर्म करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. महिला ने मामले की शिकायत आईजी दुर्ग और एसपी दुर्ग से की थी. एसपी के निर्देश पर दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने मामला दर्ज किया. मामले की जांच आईपीएस ऑफिसर व सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर ने की. जांच में महिला का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया. इसके बाद टीआई राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
जिस महिला ने राजेंद्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है वह अमलेश्वर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और उसके मामले की जांच अमलेश्वर थाना प्रभारी कर रहे थे. जांच के दौरान ही उन्होंने महिला के घर जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद शादी करके अपनाने का झांसा देकर पिछले 6 महीने से लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. कुछ दिन पहले महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो राजेंद्र यादव उसके घर गया महिला के साथ गाली गलौज कर बुरी तरह मारपीट की.
इस मामले में आईजी ने दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद जांच में शिकायत सहीं पाए जाने के बाद शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी कर भिलाई कोर्ट में पेश किया गया जहां से इंस्पेक्टर राजेन्द्र यादव को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
इंस्पेक्टर वर्तमान में पुलिस के जिला विशेष शाखा (डीएसबी) में प्रभारी के रूप में पदस्थ था. आईपीएस वैभव वैंकर ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद निरीक्षक को हिरासत में लिया गया है. अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया गया है.
