रायपुर : राजधानी रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर हुए सड़क हादसे को लेकर टिकरापारा पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. सराफा कारोबारी के पुत्र वाहन चालक सिद्धार्थ बैद के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

दुर्घटना के बाद से आरोपी चालक सिद्धार्थ बैद फरार चल रहा था. बता दें कि आरोपी चालक सिद्धार्थ बैद की तलाश में पुलिस ने उसके टैगोर नगर स्थित घर समेत कई स्थानों पर दबिश दी.
बता दें कि बीते सोमवार सुबह तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो समेत मंडला निवासी चंदन गर्ग को रौंदते हुए रेलिंग तोड़ते हुए फिल्टर प्लांट की दीवार से कार जा टकराई थी. हादसे में चंदन गर्ग का शरीर दो टुकड़ों में कटने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
